36 की उम्र में भी अनमैरिड हैं अनुष्का, इन साउथ एक्ट्रेसेस ने भी नहीं की शादी - Top News

Latest

Wednesday 10 January 2018

36 की उम्र में भी अनमैरिड हैं अनुष्का, इन साउथ एक्ट्रेसेस ने भी नहीं की शादी


साउथ एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म'भागमती'का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अनुष्का एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगी। दिखाए गए ट्रेलर में फिल्म में अनुष्का के ऊपर प्रेतात्मा का साया नजर आता है। फिल्म तेलुगु, तमिल और मलयालम में बनी है। अशोक के डायरेक्शन में बनी भागमती का म्यूजिक दिया है एस.थमन ने। फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी। बता दें कि बाहुबली के बाद यह अनुष्का की पहली फिल्म है। फिल्म में अनुष्का के अलावा उन्नी मुकुंदन, जयराम, आशा सरथ और आदि पिनिशेट्टी ने काम किया है। आपको बता दें कि 36 साल की अनुष्का अब तक अनमैरिड हैं। वैसे, अनुष्का के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी उम्र 30 साल या फिर उसके ऊपर है और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। अनुष्का ने किया है कई हिट फिल्मों में काम...

अनुष्का शेट्टी

कई तमिल और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा बन चुकी अनुष्का का असली नाम स्वीटी शेट्टी है। उन्होंने साल'2005'में फिल्म'सुपर'से करियर शुरू किया था। अनुष्का ने'बाहुबली'के अलावा विक्रमकुडु (2006),'डॉन'(2007),'किंग'(2008),'शौर्यम'(2008),'बिल्ला'(2009), अरुंधति (2009),'रगड़ा'(2010),'वेदम'(2010),'रुद्रमादेवी'(2015),'सिंघम-2'सहित कई फिल्मों में काम किया है।
2- काजल अग्रवाल
19 जून, 1985 को जन्मीं काजल अग्रवाल ने साउथ सिनेमा में पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद बॉलीवुड की ओर रुख किया था। 'स्पेशल 26' (2013) और 'सिंघम' (2010) जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं काजल भी साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। साउथ में उन्होंने 'मगधीरा' (2010), 'थुप्पाकी' (2012), 'चन्दामामा' (2007) जैसी फिल्मों में काम किया है।
3- नयनतारा
नयनतारा का जन्म 18 नवंबर, 1984 में हुआ था। उन्होंने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'मनसिनक्कारे' (2003), 'रप्पकल' (2005), 'गजनी' (2005), 'योगी' (2007), 'बिल्ला' (2007) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
4- श्रुति हासन
28 जनवरी, 1986 को जन्मीं श्रुति हासन ने बॉलीवुड फिल्म 'लक' (2009), 'दिल तो बच्चा है जी' ( 2011), 'डी डे' (2013), 'वेलकम बैक' (2015) सहित अन्य में काम किया है। उन्होंने 'अनगनगा ओ धीरुदु' (2011), 'ओ माय फ्रेंड' (2011), 'येवदु' (2013), 'बलुपू' (2013) सहित कई साउथ की फिल्मों में काम किया है।
5- तापसी पन्नू
 तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त, 1987 को हुआ था। उन्होंने भी साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 'जुम्मान्धी नंदम' (2010), 'पाण्डेम कोल्लू' (2011), 'वास्तदु ना राजू' (2011), 'मिस्टर परफेक्ट' (2011) सहित साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। वहीं, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'चश्मे बद्दूर' (2013), 'बेबी' (2015), 'पिंक' (2016), 'नाम शबाना' (2017) में भी काम किया है।

6- श्रिया सरन
श्रिया सरन का जन्म 11 सितंबर, 1982 को हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'मिशन इस्तांबुल' (2008), ' दृश्यम' (2015) में काम किया है। वे साउथ की 'संतोषम' (2002), 'टैगोर' (2003), 'शिवाजी: द बॉस' (2007) 'कंदस्वामी' (2009) सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment